फ़ॉलोअर

रविवार, जुलाई 10, 2011

रेत के ढेर

सागर के किनारे रहते 
रेत के ढेर |
एक अलग ही सौन्दैर्य छिपा रहता उसमे |
कोई अपना नाम लिखता, 
तो कोई अपना और अपने साथी का एक साथ ,
कोई अपने बिछड़े साथी का,
कोई अपने बेटे का,
तो कोई ऐसा भी होता,
जो कला के अलग-अलग रंग बिखेरता
उस रेत पर,
अफ़सोस...
जी हाँ अफ़सोस,
एक लहर 
सारे सौंदर्य,रिश्ते नाते और कला 
को अपना रूप देकर चला जाता
और फिर आता 
और फिर जाता...